अद्दी अखड़ा ने उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा : झारखंड के वि. वि. में कुंड़ंख भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि को पाठ्यक्रम में शामिल करें
रांची, 12 सितंबर: कुंड़ुंख भाषियों की संस्था अद्दी अखड़ा ने झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग के निदेशक को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि तत्काल प्रभाव से झारखंड के विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में कुंड़ुंख भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि को शामिल किया जाय। इससे पहले रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को भी इस संदर्भ का ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कुलपति ने अबतक समाज की इस मांग को स्वीकार नही किया है।