गुमला में 'डहुड़ा कुद्दना हंका' का आयोजन
admin
Tue, 01/07/2025 - 12:52
दिनांक - 05/01/2025, दिन- रविवार को स्थान- पड़हा पिण्डा, छोटका सैन्दा, टूकू टोली, सिसई, गुमला में 'डहुड़ा कुद्दना हंका' का आयोजन हुआ। जिसका विषय - कुंड़ख़र पद्दा पंच्चा, पड़हा पंच्चा, बेल पंच्चा और सरकारी न्यायालय व्यवस्था रहा। तीन संगी पड़हा (9+6+7 = 22 पड़हा ) की प्रतिनिधियों की उपस्थिति देखी गई। मुख्य वक्ताओं में डॉ नारायण उरांव "सैंदा", डॉ नारायण भगत , लोहोर मइन उरांव, प्रो० रामचंद्र उरांव, आदि ने इस विशेष बैठक में संबोधित किया। ग्रामसभा पड़हा व्यवस्था को सशक्त करने के लिए संबंधित पुस्तकें भेंट देकर प्रेरित किया गया। प्रत्येक गांव में धुमकुड़िया को पुनर्जीवित कर अपनी विशिष्ट कुँड़ुख भाष