आदिवासी महिलाओं का पैतृक संपत्ति पर सम्मान अधिकार पर चर्चा संपन्न
admin
Sat, 08/02/2025 - 20:53
राम चरण बनाम सुखराम के हालिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा "आदिवासी महिला का पैतृक संपत्ति में सम्मान हिस्सेदारी" की बात की है. इस फैसले पर आदिवासी महिलाओं का विचार जानने हेतु , "टीम धुमकुड़िया" और "अंतरराष्ट्रीय कुँड़ुख़र समाज" द्वारा संयुक्त रूप से 26.7.2025 दिन शनिवार समय शाम 7:45 से रात्रि 10:30 तक एक ऑनलाइन परिचर्चा का विचार विमर्श आयोजन किया गया . इसमें, आदिवासी समाज से कई विशिष्ट महिलाओं को मुख्या वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया. इस परिचर्चा में आदिवासी समुदाय के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, एक्टिविस्ट, जुड़े और महिलाओं का विचार सुना.