डी डी चैनल पर प्रसारित हुआ कुंडुख स्कूल मंगलो पर बना डाक्यूमेंट्री
दिनांक 20/08/2025 को DD NATIONAL, चैनल पर समय 6:00pm बजे शाम में कुँडुख भाषा एवं कुंडुख स्कूल मंगलो पर बना डाक्यूमेंट्री फिल्म को भारत के गाँव का सबसे बड़ा ग्रामीण शो के रूप प्रसारित किया गया। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। आगे कुँडुख़ भाषा का प्रचार-प्रसार के लिए समाज से और अधिक सहयोग की अपेक्षा करते है । कुँडुख़ भाषा को बचाना -इतनी जरूरी है , अब मैं और अधिक गहराई से समझ पा रहा हूँ।